गीतकार: शैलेंद्र,
गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: सलील चौधरी,
फिल्म: मधुमती (1958)
राग: बागेश्री
AAJA RE PARDESI MP3 SONG
LYRICS
मैं तो कब से खडी इस पार
ये अंखियां थक गई पंथ निहार
आजा रे, परदेसी
मैं दिये की ऐसी बाती
जल न सकी जो, बुझ भी न पाती
आ मिल मेरे जीवन साथी
तुम संग जनम जनम के फेरे
भूल गये क्यों साजन मेरे
तड़पत हूं मैं सांझ-सावेरे
मैं नदिया फिर भी मैं प्यासी
भेद ये गहरा, बात जरा सी
बिन तेरे हर सांस उदासी
No comments:
Post a Comment